लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ मंडल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार से किया गया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश कुमार सचान ने बताया वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15 दिवसीय माटी कला शिल्पकार कौशल प्रशिक्षण योजना में आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया गया। इसमें 20 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार के दौरान जिला विकास अधिकारी मौजूद रहे। जल्द ही चयनित प्रशिक्षार्थियों का प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...