लखीमपुरखीरी, जून 25 -- माटीकला कौशल विकास योजना उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड से चलाई जा रही है। परंपरागत कारीगरों, इच्छुक लोगों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक लोग जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच है वह पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार, शैक्षिक प्रमाणपत्र, प्रधान से जारी निवास प्रमाणपत्र सहित अन्य अभिलेख लगाकर कार्यालय में जमा कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...