कुशीनगर, मई 29 -- कुशीनगर। उप्र माटीकला बोर्ड की ओर से माटीकला पुरस्कार योजना चलायी जा रही है। इसमें सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के माटीकला के कारीगरों, शिल्पकारों जिनके द्वारा मूर्ति, मिट्टी के बर्तन आदि तैयार कर बिक्री किया जा रहा है, उनके उत्साह वर्धन के लिये मण्डल व राज्य स्तर पर पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने द्वारा तैयार अच्छे उत्पाद का कोई एक नमूना, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, राशनकार्ड की छाया प्रति, घोषणा पत्र व एक पासपोर्ट साईज का फोटो जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में 30 जून तक जमा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...