मऊ, अगस्त 9 -- मऊ, संवाददाता। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन अल्प आय वर्ग के कुम्हारों को शासन द्वारा नि:शुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 का लक्ष्य आवंटित किया है। इसके लिए पात्रों से 15 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरों को नि:शुल्क टूल किट्स का वितरण किया जायेगा। इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर टूल किट्स के लिए आनलाईन पंजीकरण कर इसे कार्यालय को प्राप्त करा सकते हैं। आवेदनकर्ता माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हों। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय संगीत पैलेस निजामुद्दीनपुरा भीटी मऊ से एवं दूरभाष 7408410764,...