घाटशिला, नवम्बर 29 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटिहाना ओवरब्रिज के ऊपर एनएच-49 पर शुक्रवार को दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें गुड़ाबांधा निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गुड़ाबांधा के हड़ियान गांव निवासी हीरो मुंडा (उम्र 45) और भद्र मुंडा (उम्र 37) एक बाइक पर सवार होकर खंडामौदा से अपने घर की ओर जा रहे थे। माटीहाना ओवरब्रिज पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से इनके आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि, दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सहायता से एनएचएआई द्वारा सुपुर्द की गई 1033 एम्बुलेंस को बुलाया। स्थानीय लोगों की पहल पर ही दोनों घायलों को ...