जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- कोल्हान के कुड़मी और आदिवासी समाज के बड़े नेता सह पूर्व जनप्रतिनिधि कृष्णा मार्डी, शैलेन्द्र महतो और सूर्य सिंह बेसरा ने आरोप लगाया कि आदिवासी व महतो के बीच विभेद पैदा करने के लिए साजिश रची जा रही है। माझी-महतो में रोटी-बेटी का संबंध रहा है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसे में आरक्षण के नाम पर एक दूसरे के खिलाफ माहौल बनाने वालों को यह समझना चाहिए कि दोनों के प्रयास से ही झारखंड बना है। ऐसे में उनके बीच का मतभेद राज्य के हित में कतई नहीं है। ये तीनों नेता आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज की ओर से 20 सितंबर से आयोजित आंदोलन के खिलाफ कुछ आदिवासियों के विरोध से राज्य में उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के आलोक में शांति की अपील करने रविवार को सर्किट हाउस में जुटे थे। इस मामले में सरायकेला के पूर्व विधाय...