जमशेदपुर, मई 10 -- माझी परगना महाल बारहा दिशोम पटमदा की ओर से शुक्रवार को पटमदा डाकबंगला मैदान में आयोजित एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामसभा को सशक्त बनाने की जरूरत है, ताकि गांवों का विकास तेजी से हो। लोकसभा और विधानसभा की भांति ग्रामसभा में भी विभाग होते हैं। इसमें भी 8 विभाग ग्राम विकास समिति, शिक्षा एवं सामाजिक निर्माण, स्वास्थ्य, रक्षा, निगरानी, कृषि, संपदा एवं आधारभूत संरचना समिति शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि ग्रामसभा के सशक्तीकरण के लिए आठों कमेटियों का गठन जरूरी है। उन्होंने माझी परगना महाल द्वारा सौंपे गए 17 सूत्री मांग पत्र के बारे में चर्चा करते हुए माझी बाबाओं को विशेष अधिकार दिए जाएंगे। उनके लिए पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि किसी भी कार्यालय में जाने पर उन्हें...