जामताड़ा, अक्टूबर 21 -- माझी परगना सरदार महासभा ने एसडीओ को सौपा मांग पत्र जामताड़ा, प्रतिनिधि।माँझी परगाना सरदार महासभा की ओर से जिले के विभिन्न प्रखण्डों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित की जाएगी। इस बाबत मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को माझी परगना सरदार महासभा के लोगों ने मांग़ पत्र सोपा और कार्यक्रम की जानकारी दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए माझी परगना सरदार महासभा के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार हांसदा ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न प्रखंडों में उन लोगों का धरना कार्यक्रम प्रस्तावित है इसी को लेकर मांग पत्र सोपा गया है और कार्यक्रम की सूचना दी गई है। कहा कि उन लोगों के धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य संताल सिविल रूल्स 1946 ,संताल परगाना जस्टिस रेग्युलेशन 1893 के संशोधन का विरोध ,ग्राम सभा के पदधारकों माँझी ,जोगमांझी,...