जमशेदपुर, फरवरी 22 -- दिशोम जाहेरगाढ़ करनडीह में शुक्रवार को एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देश परगना बाबा बैजू मुर्मू ने की। बैठक में मारांग बुरु (पारसनाथ पहाड़) को लेकर चल रहे मामले पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में देश परगना ने कहा कि आदिवासी संथाल समाज आदि काल से गिरिडीह जिले में स्थित मारांबुरु जुग जाहेरगाड़ (पारसनाथ) में अपनी परंपरा, रीति रिवाज के तहत बाहा बोंगा की पूजा करता आया है। उन्होंने कहा, हमारी मांग है कि किसी भी तरह के अतिक्रमण को मारांग बुरु (पारसनाथ) पहाड़ से अविलंब हटाया जाए और पारसनाथ के सौंदर्य को बरकरार रखा जाए। इसके लिए आगामी 3 मार्च को मारांगबुरू जुग जाहेरगाढ़ में बाहा बोंगा की पूजा परंपरागत रीति-रिवाज, पूजा पद्धति के तहत संपन्न किया जाएगा। वहीं 7 मार्च को देश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर प्रदर्...