चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- आनंदपुर। आनंदपुर प्रखंड के बेडाकेंदुदा गांव के माझी टोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बने सोलरयुक्त जलमीनार पिछले सात माह से खराब पड़ा है। वहीं जलमिनार को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई थी और शिकायत के बाद विभाग के जेई द्वारा सवेदक को जलमिनार मरम्मती करने का आदेश भी दिया था। लेकिन संवेदक ने आदेश को अनसुनी कर अबतक मरम्मती का कार्य नहीं किया है। इसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पेयजल की आपूर्ति करने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। वही आंगनबाडी की सेविका हेलन भुइया ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र में तीन साल पूर्व पंचायत स्तर से लाखों रुपए की लागत से जलमिनार का निर्माण कार्य किया गया था। इस दौरान दो बार जलमिनार खराब हुआ था इसके बाद मरम्मती की गई थी। लेकिन पुन: जलमिनार खराब हो गया है, पांच माह गु...