संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की दक्षिणी सीमा पर बह रही सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में नदी लाल निशान छूने को बेताब है। वहीं सरयू नदी कुछ क्षेत्रों में बंधे तक पहुंच गई है। खेतों में बोई गई परवर व धान की फसलें डूबने लगी हैं। बिड़हर घाट में बने गेज के अनुसार नदी का जलस्तर लाल निशान से महज 30 सेमी नीचे है। नदी के बढ़ाव के कारण करीब दर्जन भर गांव अब बाढ़ की चपेट में आने लगे हैं। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। प्रतिदिन करीब 10 सेमी की वृद्धि हो रही है। यदि इसी तरह से वृद्धि रही तो सोमवार तक सरयू जिले में लाल निशान को पार हो जाएगी। वहीं कुआनों नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। हालांकि राप्ती नदी के सोमवार को पांच सेमी घटी। पिछले एक सप्ताह से सरयू नदी लगातार उफान पर है। तेजी से...