सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को माजरी कला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को ग्राम चौपाल गांव की समस्या गांव में समाधान' का आयोजन किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता प्रधान राजेश कुमार ने की। चौपाल में शिक्षा और ल कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को एसआईआर, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री जैसी योजनाओं के साथ-साथ अपने-अपने विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ग्रामीणों ने पेयजल, शौचालय, आवास और यूरिया खाद की किल्लत से जुड़ी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। जिसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी ने गांव वासियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनका समय रहते निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान प्रधान राजेश कुमार ग्राम सचिव आकांक्षी...