मेरठ, नवम्बर 16 -- किठौर। शनिवार को चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी. इंटर कॉलेज माछरा के मैदान पर संपन्न हुआ। शुक्रवार, 14 नवंबर से चल रही प्रतियोगिता का समापन माछरा के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक की सभी 9 न्याय पंचायतों के बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर, मंत्री प्रेमचंद, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अर्पणा कौशिक, मंत्री जितेन्द्र कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने उपस्थित होकर बच्चों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को जिला स्तर पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित भी किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, क्रिकेट, चक्का फेंक,...