अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अकराबाद, संवाददाता। गांव बमनोई में माता कुलिंजरा मंदिर के निकट बह रहे माचुआ रजबहा की पटरी देर रात अचानक कट गई, जिससे नहर का तेज पानी खेतों में घुस गया। इससे गांव के कई किसानों की लगभग पांच सौ बीघा गेहूं, सरसों, आलू व अन्य फसलें पूरी तरह पानी में डूबकर नष्ट हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि नहर की पटरी कई दिनों से कमजोर थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के कारण यह दबाव नहीं झेल सकी और टूट गई। लधौआ चीनी मिल के अध्यक्ष एवं बमनोई निवासी सुनील सिंह ने बताया कि रजबहा की पटरी टूटते ही खेतों में तेज गति से पानी भर गया और किसानों रोहिताश सिंह, सुखबीर सिंह, बच्चू सिंह, रविंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, कुशल पाल सिंह, ललित सिंह, सुशील कुमार, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई किसानों की खड़ी फसल बर्ब...