जमशेदपुर, मई 17 -- पटमदा: पटमदा के माचा गांव में गंधवणिक समाज की ओर से लीला कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार की देर रात किया गया। इसमें पश्चिम बंगाल से आए प्रसिद्ध कलाकार रंजन गांगुली ने धार्मिक ग्रंथों पर आधारित कथा व गानों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संबंध में समाज से जुड़े बिप्लव दत्त ने बताया कि करीब सौ सालों से माचा में गंधवणिक समाज की ओर से कुलदेवी माता गंधेश्वरी की पूजा-अर्चना की जा रही है। शनिवार को दूसरी रात भी लीला कीर्तन का कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...