जमशेदपुर, जून 12 -- पटमदा: पटमदा प्रखंड अंतर्गत माचा गांव के ग्राम प्रधान तिलक सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग को ज्ञापन सौंपकर मशरूम उत्पादन केंद्र के संचालक द्वारा गांव में प्रदूषण फैलाने एवं उससे लोगों के बीमार पड़ने के मामले में शिकायत की गई है। इसमें बताया गया है कि ग्राम सभा की बिना अनुमति के ही गांव में घनी आबादी के बीच यह उद्योग चल रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन की कॉपी प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन को भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान तिलक सिंह, उप मुखिया गोपाल गोराई, मुचीराम बाउरी एवं वीरेंद्र नाथ दत्त आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...