हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। माघ मेले से पहले रेल यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है। क्योंकि बढ़ा हुआ किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी किराए में संशोधन किया गया था। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह वृद्धि मुख्य रूप से 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्राओं पर लागू होगी। कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, जबकि लंबी दूरी तय करने वालों को बढ़ा हुआ किराया चुकाना पड़ेगा। नए निर्देशों के तहत जनरल श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। किराया वृद्धि के बाद दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और अमृतसर जैसे प्रमुख शहर...