प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- माघ मेले के पहले बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के पहले फेज के बचे कार्यों को कराया जाएगा। पिछले दिनों प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद अफसरों ने एक बार फिर प्रक्रिया तेज की है। मंगलवार को गंगा पूजन के बाद पीडीए वीसी ऋषिराज और सचिव अजीत सिंह ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर का काम देखा। अफसरों को निर्देश दिया कि यहां पर काम 10 जनवरी तक पूरा करना है। इस बार हनुमान मंदिर में रामजानकी मंदिर का निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही पत्थरों का काम पूरा होगा। हवन कुंड का निर्माण कराया जाएगा। पुजारी ब्लॉक व इसके पास हॉल का निर्माण कार्य पूरा होना है। अफसरों का कहना है कि इसे 10 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। जिससे मकर संक्रांति से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु हनुमान मंदिर में ...