प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। प्रयागराज रीजन से 2800 बसों का संचालन किया जाएगा। जबकि 200 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक के रविंद्र कुमार ने बताया कि झूंसी और नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहे पर अस्थायी बस स्टेशन बनाए जाएंगे। झूंसी से गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर रूट पर बसें चलेंगी। जबकि लेप्रोसी मिशन से बांदा, चित्रकूट, रीवा, विंध्याचल और शक्तिनगर मार्ग पर संचालन होगा। विद्या वाहिनी मैदान से लखनऊ, अयोध्या और कानपुर सहित अन्य रूटों पर भी बसें उपलब्ध रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...