उत्तरकाशी, जनवरी 20 -- माघ मेले में जिला हथकरघा प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बना है। मेले में काशीपुर के हथकरघा चादर, सौफा कवर, दर्श, आसन, डुण्डा के शाल, पंखी, मफलर, पागड़ा व ट्वीड एवं हाथ से बने ऊनी वस्त्र के उत्पाद की खरीदारी के लोग जमकर पहुंच रहे हैं।जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में हथकरघा सहकारी समितियों, सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं बुनकर प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक शैली डबराल ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 48 स्टॉल आवंटित हुये हैं, जिसमें हथकरघा के 25 से अधिक स्टॉल स्थापित किए गये हैं। प्रदर्शनी में उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, हरिद्वार एवं देहरादून आदि जनपदों के बुनकरों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से शिल्पियों, बुनकरों क...