उरई, जनवरी 11 -- उरई। प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले को लेकर हर जगह उत्साह का माहौल है। आने जाने वाले रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिहाज से उरई से रेलवे सुरक्षा बल के साथ स्काउट मास्टर और रोवर की ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी संगम नगरी में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को समर्पण से सेवाभाव करेंगे। रेलवे झांसी मंडल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार स्काउट ग्रुप लीडर विजय कुमार के साथ मास्टर रामशंकर यादव, नीलेश कुमार, अवधेश कुमार समेत दस लोगों की डयुटी प्रयागराज माघ मेले में लगाई गई है। स्काउट मास्टर के साथ रोवर भी शामिल होगे। यह सभी 12 जनवरी से 20 जनवरी तक सेवा होंगे। 12 जनवरी को करीब आधा दर्जन स्काउट मास्टर उरई से इलाहाबाद के लिए रवाना होंगे। यह सभी आन डयूटी रहेंगे। यह सभी भीड़ नियंत्रित के साथ यात्रियों को सुचारु रुप से सुविधा देने का काम...