प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। माघ मेले में सीसीटीवी कैमरे के सर्वे के लिए टीम को जिम्मेदारी दे दी गई है। माघ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण में गुरुवार रात मेला, पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ कार्यदायी एजेंसियों के सदस्यों के साथ बैठक हुई। माघ मेला 2023-24 में कुल 250 कैमरे लगाए गए थे। इस बार अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसके लिए सभी कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वो सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दें। जिससे मेला क्षेत्र में कितने कैमरे लगेंगे इसका अनुमान लगाया जा सके। एसडीएम मेला विवेक शुक्ल का कहना है कि तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। शुक्रवार को एलएंडटी व अन्य कार्यदायी एजेंसियों को काम करने के लिए निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...