आरा, जनवरी 14 -- पीरो, संवाद सूत्र आगामी 17 व 18 जनवरी को पीरो के पड़ाव मैदान में शिक्षा, कला, संस्कृति और स्वाद का अनोखा संगम होगा। यह जानकारी बुधवार को सीबीएससी स्कूल के प्रबंध निदेशक संतोष सिंह ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संतोष सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में एक मंच पर शिक्षा, कला, संस्कृति और स्वाद का बेहतर अनुभव स्कूली छात्र करेंगे। इस मेले में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र दिव्यांग प्रदर्शनी से लेकर खाना और खजाने का सैकड़ों स्टॉल लगायेंगे। साथ ही गीत-संगीत का भी आयोजन होगा। देश के विभिन्न राज्यों के व्यंजन मेले में आने वाले लोग खा पायेंगे। पीरो अनुमंडल के ग्रामीण और कस्बाई इलाके के छात्रों से लेकर अभिभावकों तक को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...