फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। माघ मेले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एक अस्थायी कोतवाली बनेगी और कल्पवासियों की सुरक्षा के लिए अलग अलग अस्थायी चौकियां भी बनायी जायेंगी। तीन जनवरी से माघ मेला शुरू होगा। इससे पहले एक अस्थायी कोतवाली पाचंालघाट पर प्रशासनिक क्षेत्र के पास बनायी जायेगी। इसमें अस्थायी कोतवाली के इंचार्ज एवं सहयोगी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी के जवान रहेंगे। मेला क्षेत्र में आठ पुलिस की अस्थायी चौकियों का निर्माण भी होगा। इसमें मनोरंजन चौकी, कल्पवास क्षेत्र में दो चौकी, मेला बाजार चौकी, दुर्वासा आश्रम गंगा तट चौकी रहेगी। स्नान पर्वो पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए चार बेरियर भी बनाये जायेंगे जो पूरे माघ महीने भर रहेंगे।इसमें एक बेरिय...