प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। माघ मेले के दौरान नेटवर्क जाम की समस्या नहीं होगी। इस बार आम नागरिकों को समस्या से निजात दिलाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। नेटवर्क के लिए अलग-अलग मोबाइल कंपनियों से बात की जा रही है। जिनके टावर लगाए जाएंगे। इस बार 40 टावर लगाए जा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि नेटवर्क कंजेशन के कारण समस्या न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध है। विशेष रूप से मुख्य स्नान पर्वों पर हर बार समस्या आती है। इसके लिए अलग से बैठक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...