गंगापार, दिसम्बर 10 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा यमुना के पावन संगम पर यात्रियों को स्नान कराने के उद्देश्य से नाविक नई नाव तैयार करवाने में जुट गए हैं। पिछले साल महाकुम्भ में पकरी सेवार, छतवा, तनरिया, देवहटा सहित विभिन्न गांवों से भारी संख्या में नाव लेकर नाविक गए थे, वहां संगम पर रहकर माह भर में श्रद्धालुओं को संगम स्नान करवाकर लाखों रुपये कमाई कर घर लौटे थे, उस बार कई नाविकों ने किराए पर नाव लेकर माहभर श्रद्धालुओं को स्नान करवाया था, इस बार खुद की नाव लेकर संगम पहुंचने की तैयारी में जुट गए हैं। पकरी सेवार गांव के केवला प्रसाद निषाद, छोटेलाल निषाद सहित दर्जनों लोग अपनी खुद की नाव तैयार करवानें में जुटे हैं। नाव बनाने वाले कारीगर बाहर जिले पहुंचे हैं, सात सौ रुपये दिहाड़ी पर नाव बनाने के कारीगर अपने काम में जुटे हुए हैं। छोटी नाव बनान...