मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में त्रिवेणी में स्नान के लिए मुरादाबाद की भी सहभागिता हो रही है। यहां से पास होने वाली रामगंगा, ढेला नदी और बहला तथा कोसी नदी के जल की भी मॉनिटरिंग हो रही है। 11 फरवरी तक पांच स्थानों पर जल का परीक्षण भी किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु प्रदूषित जल में स्नान न कर सकें। मुरादाबाद से पास होने पर रामगंगा नदी, काशीपुर की ओर से आकर मिलने वाली ढेला नदी, बहला ढेला नदी तथा कोसी नदी का जल आगे जाकर कही न कहीं आगे जाकर गंगा नदी में मिल जाता है। यह जल किसी भी हालत में प्रदूषित होकर गंगा तक न पहुंचे। इसके लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सभी सक्रिय हैं। इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर ने पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर...