महाराजगंज, नवम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनवरी महीने में शुरू होने वाले माघ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर को लेकर परिवहन निगम अभी से सचेत हो गया है। परिवहन निगम के एमडी के निर्देश पर आगामी 3 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज माघ मेला को लेकर महराजगंज के रोडवेज विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेला 2026 में भी जिले के श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। महराजगंज डिपो द्वारा विभिन्न जगहों से अतिरिक्त बसों को लगाने की तैयारी की जा रही है। जिले के महराजगंज डिपो के बेड़े में 70 बसें शामिल है। इनमें अनुबंधित बसों की संख्या 15 है। जिससें अधिकांश बसों को माघ मेला में लगाने को लेकर रोडवेज बसों को ठीक किया रहा है। ताकि महराजगंज के श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार कोई दिक्कत न ...