फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। माघ मेले को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते फतेहपुर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का विस्तार किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि 11801/2 ग्वालियर-प्रयागराज का विस्तार किया गया है। यह माघ मेले के दौरान दो जनवरी से 17 फरवरी तक अप व डाउन में प्रयागराज के स्थान पर फतेहपुर से संचालित होगी। जो खागा, सिराथू, भरवारी में ठहराव लेकर संचालित होगी। इसी प्रकार 63237/63238 व 64595/64596 पं. दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर का संचालन भी उक्त तिथि में फतेहपुर से कराया जाएगा यह दोनो ट्रेन भी खागा, सिराथू व भरवारी में ठहराव ...