प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। माघ मेला के परेड मैदान में लगाई गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा पर केंद्रित प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी सभागार में चार कक्षों में अलग-अलग संघ की 100 वर्ष की यात्रा की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई है। मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सबसे पहले भारत माता की सुसज्जित प्रतिमा दिखाई देती है। चारों कक्षो में रनर पोस्ट लगाए गए हैं। प्रथम कक्ष में समाज और राष्ट्र की आपदाओं और विपदाओं में संघ के विविध सेवा कार्य, संघ के 100 वर्षों की यात्रा में विविध अभियान और आंदोलन तथा संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की जीवन चित्रावली प्रमुख रूप से प्रदर्शित की गई है। द्वितीय कक्ष में संघ की प्रचारक परंपरा, संघ प्रेरित संगठन, देश विभाजन के समय स्वयंसेवकों की भूमिका तथा श्रीराम...