प्रयागराज, नवम्बर 22 -- जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारी में यूपी सरकार पूरी तरह से जुट गई है। शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीएम योगी ने कहा कि माघ मेले का दायरा 2024 के मेले की तुलना में बढ़ाया गया है और इस बार मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने यहां मेला प्राधिकरण के सभागार में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'माघ मेला 2026 की तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस बार इसका (माघ मेले का) दायरा 2024 की तुलना में बढ़ाया गया है।' उन्होंने कहा, 'आमतौर पर देखा गया है कि मेले में 20-25 लाख कल्पवासी एक माह तक...