कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। तीन जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयागराज में होने वाले माघ मेला के मद्देनजर रोडवेज ने कानपुर रीजन में 270 अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 50 शटल बस सेवा भी तैयार हैं। यह बसें 24 घंटे चलती रहेंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसों को झकरकटी बस अड्डा से चलाया जाएगा। माती डिपो (कानपुर देहात), फतेहपुर, उन्नाव डिपो की बसों को भी प्रयागराज रूट पर लगाया गया है। सिर्फ लंबी दूरी ही नहीं, 50 विशेष शटल बसें भी चलाई जाएंगी। ये शटल बसें प्रयागराज के बाहरी स्टैंड से श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र के निकटतम स्थानों तक छोड़ने और वापस लाएंगी। खास बात यह कि माघ मेला स्पपेशल बसों का किराया सामान्य जैसा ...