प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026 की तैयारियों को अब तेज कर दिया गया है। मेला प्रशासन ने शासन को 120 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से शासन ने 42 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। शेष राशि के लिए कहा गया है कि अभी महाकुम्भ के मद से कुछ राशि बची है, उससे काम कराया जाए। शासन ने माघ मेले के लिए सभी काम कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी श्रद्धालु और कल्पवासी को कोई परेशानी न हो। माघ मेला 2026 जनवरी से शुरू होगा। इस बार तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा होने के कारण इस बार तैयारियों को जल्द करना होगा। इस बार बाढ़ के कारण तैयारियां अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं। मेला प्रशासन ने तैयारियों के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर शासन ने 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। वहीं माघ मेले के लिए दो एडीए...