पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। प्रयागराज में माघ माह में स्नान ध्यान करने जाने वाले यात्रियों का हुजूम उमड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। अफरातफरी के बीच ट्रेन दस बजे के आसपास रवाना की जा सकी। मंगलवार से अब फरवरी तक लगातार त्रिवेणी एक्सप्रेस में भीड़ रहने के आसार बने हैं। टनकपुर से सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर प्रयागराज में संगम जाने वाले भक्तों की आज भीड़ उमड़ी। यात्रियों की भीड़ के कारण आरपीएफ व जीआरपी ने अतिरिक्त प्रबंध कर यात्रियों को नियंत्रित किया। आलम यह रहा है कि ट्रेन मे सवार होकर आने जाने वाले यात्रियों ने जहां पर भी जगह मिली उसी कोच में सवार होना मुनासिब समझा। सर्दी में प्रयागराज में लग रहे माघ मेले के लिए अब श्रद्धालुाओं का परिवार के साथ जाना शुरू हो गया है। ...