प्रयागराज, जनवरी 24 -- माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने शहर में नवीनतम होम स्टे योजना को भी रफ्तार पकड़ा दी है। जून-जुलाई के दौरान शुरू की गई इस योजना को अब लोग बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) के तहत जानते हैं। बेड एंड ब्रेकफास्ट में 70 नए लोगों ने अपने घरों को पंजीकृत कराया है। कई अन्य आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार प्रयागराज में इस योजना के माध्यम से कुल 800 घरों को होम स्टे या बेड एंड ब्रेकफास्ट के रूप में पंजीकृत करने का लक्ष्य है, ताकि माघ मेला और कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती, सुरक्षित और घरेलू माहौल में ठहरने की सुविधा मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से होटलों और धर्मशालाओं पर पड़ने वाला दबाव कम हुआ ...