फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। माघ मेला 2026 के लिए प्रयागराज का रास्ता सुगम बनाने के लिए भारी वाहनों के रास्तों को बदला गया। प्रमुख पर्वो के स्नान पर उपखनिज व परिवहन वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले की सीमा से गुजरने वाले उपखनिज लदे वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। डीएम ने अफसरों को रुट डायवर्जन बनाने के निर्देश दिया है। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज माघ मेला के लिए सुगम यातायात बनाने के लिए विगत वर्ष के मेला के दौरान सीमावर्ती यातायात डायवर्जन के लिए चिंहित को ही आधार माना गया है। मुख्य स्नान पर्वो के दिन भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। उपखनिज की निकासी व परिवहन, खनन, पट्टा के साथ जिले की सीमा से गुजरने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है। प्रमुख पर्वो से एक दिन पूर्व व एक दिन बाद संचालित उपखनिज की निकासी व परिवह...