प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- माघ मेला 2026 को लेकर बिजली विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार व्यवस्था को और बढ़िया बनाने के लिए विभाग ने पिछले मेले की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक बजट रखा है। पिछले वर्ष जहां लगभग 29 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, वहीं इस बार करीब 32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बिजली विभाग के अनुसार इस बार माघ मेला क्षेत्र में 7.50 लाख अस्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, जबकि पिछले मेले में यह संख्या 6.60 लाख थी। विभाग का दावा है कि इस बार आपूर्ति महाकुम्भ जैसी दी जाएगी, ताकि किसी भी सेक्टर में समस्या न हो। इसके लिए पांच आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) लगाए जाएंगे। साथ ही 25 हजार स्ट्रीट लाइटों के साथ 500 हाईब्रिड सोलर स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे रात के समय पूरा मेला क्षेत्र जगमग रहे। इसके अलावा 47 किलोमीटर सेंटर ला...