प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- माघ मेले में इस बार अधिक श्रद्धालुओं के आने के अनुमान को देखते हुए इस बार सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे। हर सेक्टर में 'एक माघ-एक कंट्रोल रूम' बनाया जाएगा। जहां से भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और इसकी सूचना सेंट्रल कंट्रोल रूम को दी जाएगी। जिससे वहां से पूरे मेले में तालमेल बनाया जा सके। बता दें, माघ मेला तीन जनवरी 2026 से शुरू होगा। महाकुम्भ के बाद से लगभग हर स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रही है। ऐसे में अनुमान है कि इस माघ मेले में भी जबरदस्त भीड़ रहेगी। अत्याधिक भीड़ होने पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। पिछले दिनों हुई बैठक में न सिर्फ मेले की बसावट को लेकर तैयारी हुई, बल्कि यातायात प्लान और आम श्रद्धालुओं को समस्या कम से कम हो इस पर भी मंथन हुआ है। मे...