प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- महाकुम्भ-2025 में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद अब माघ मेला-2026 में भीड़ प्रबंधन को लेकर रोडवेज प्रशासन तैयारी में जुट गया है। महाकुम्भ में वाहनों और यात्री दबाव के चलते परिवहन व्यवस्था को काफी चुनौती का सामना करना पड़ा था। इसी अनुभव के आधार पर इस बार माघ मेला में पहली बार पांच अस्थायी बस अड्डे संचालित किए जाएंगे। अब तक मेला क्षेत्र में चार अस्थायी बस अड्डे बनते थे, लेकिन झूंसी और आसपास के क्षेत्रों में अनुमानित बढ़ती भीड़ को देखकर पटेलबाग में दूसरा अस्थायी बस स्टेशन तैयार किया जा रहा है। भीड़ बढ़ने पर रोडवेज यहीं से पूर्वांचल रूट यानी गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ आदि के लिए बसों का संचालन करेगा। इस बार लेप्रोसी, झूंसी, बेला कछार, पटेल बाग (नया विस्तार) और नेहरू पार्क से अलग-अलग रूटों के लिए...