कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता माघ मेला 2026 में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है। भीड़ प्रबंधन को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज जंक्शन से बदलकर सुबेदारगंज स्टेशन कर दिया गया है। यह व्यवस्था जनवरी से फरवरी तक चले मेला अवधि में प्रभावी रहेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 02 जनवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक डाउन रूट की तीन प्रमुख ट्रेनें में 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस,12488 आनंद विहार टर्मिनल -जोगबनी एक्सप्रेस तथा 12424 नई दिल्ली -डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब सुबेदारगंज स्टेशन पर निर्धारित समय पर रुकेंगी। इन ट...