वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 3 -- माघ मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में पुलिस, केंद्रीय बल, जल सुरक्षा, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं तकनीकी इकाइयों की व्यापक व बहुस्तरीय संख्यात्मक तैनाती की गई है। मेला में सात एएसपी और 14 सीओ के नेतृत्व में मेला क्षेत्र से लेकर स्नान घाटों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात, जल सुरक्षा, आपदा प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक माघ नीरज पांडेय ने बताया कि मेला क्षेत्र में सात अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 29 निरीक्षक, 221 पुरुष उपनिरीक्षक, 15 महिला उपनिरीक्षक, 1593 पुरुष मुख्य आरक्षी व आरक्षी और 136 महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी की तैनाती की गई है। यातायात नियंत्रण के ...