प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2025 में श्रद्धालुओं को उनकी पार्किंग या बस स्टॉप से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। महाकुंभ 2025 में सफल रही बाइक टैक्सी योजना को अब माघ मेले में भी लागू किया जाएगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि ओला (Ola), ऊबर (Uber) और रैपिडो (Rapido) जैसी कंपनियों को इस काम के लिए जोड़ा जाएगा। ये कंपनियां श्रद्धालुओं को निकटतम पार्किंग स्थानों से मेला क्षेत्र के अंदर तक दोपहिया वाहन की सुविधा प्रदान करेंगी। इस सुविधा के लिए जल्द ही कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे और वाहनों को निर्धारित रूट पर ही चलने की अनुमति होगी। सुरक्षा और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों को अपने ड्राइवरों की संख...