प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागराज संगम स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। जीएम ने भीड़ को नियंत्रित करने, स्टेशन पर आने-जाने की व्यवस्था, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के काम, और स्नान पर्वों के दौरान चलाई जाने वाली अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्लेटफॉर्म प्रबंधन, रोशनी, पीने का पानी, खाने-पीने की चीजें, मोबाइल चार्जिंग, सफाई, अस्थायी शौचालय और यात्रियों को जानकारी देने की व्यवस्था चौबीसों घंटे सक्रिय रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भीड़ को संभालने के लिए 1500 अतिरिक्त कर्मचारियों ...