प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- माघ मेला में अनुमानित 15 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। देशभर के 15 जोनल रेलवे से 395 फायर फाइटर और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्रयागराज बुलाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने 17 दिसंबर तक सभी जोनों से अपने सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की सूची मांगी है। जनवरी-फरवरी में यह टीम मेला क्षेत्र और स्टेशनों पर तैनात रहेगी। सीपीआरओ के अनुसार सभी तैनातियां रेलवे बोर्ड के निर्देश पर की जाएंगी, जिससे मेला अवधि में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...