प्रयागराज, नवम्बर 15 -- माघ मेला के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी तैयारी शुरू हो गई है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार इस बार मेले में 20-20 बेड के दो बड़े अस्पताल बनाए जाएंगे। इसमें एक अस्पताल काली सड़क के पास और दूसरा झूंसी की तरफ बनाया जाएगा। साथ ही छह सेक्टर में दो-दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। 20 बेड वाले अस्पताल में पैथोलॉजी और प्रसव कक्ष भी बनाए जाएंगे। मेला प्राधिकरण की ओर से जमीन आवंटित होते ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अस्पताल के अस्थाई निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...