प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- माघ मेला में मुलायम सिंह यादव स्मृति संस्थान को जमीन देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। संस्था को जमीन देने के लिए सपा नेता ने जॉर्जटाउन और माघ मेला कार्यालय के सामने धरना दिया। दोनों ही स्थानों पर धरने के दौरान हंगामा हुआ। संदीप के साथ रहे सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई। अंतत: संस्था को जमीन देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सपा नेता संदीप यादव संस्था को जमीन देने के लिए मेला प्रशासन गए थे। कई बार कार्यालय जाने के बाद भी जमीन नहीं मिलने पर संदीप ने सोशल मीडिया पर मेला प्रशासन कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी। धरने की संभावना को देखते हुए संदीप के जार्जटाउन स्थित आवास पर बुधवार सुबह से फोर्स तैनात कर दी गई। सुबह लगभग 11 बजे संदीप समर्थकों ते के साथ मेला प्रशासन के सामने धरना देने के लिए अ...