वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 2 -- प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 'मेला स्पेशल ट्रेनों' के संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04293 मुख्य स्नान पर्वों-15 जनवरी (मकर संक्रांति), 18 जनवरी (मौनी अमावस्या), 23 जनवरी (बसंत पंचमी) और 01 फरवरी (माघी पूर्णिमा) को संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयाग से रात 8:20 बजे प्रस्थान कर रात 2:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, वापसी में लखनऊ से प्रयाग के लिए ट्रेन संख्या 04292 का संचालन 17 जनवरी को किया जाएगा, जो दोपहर 2:00 बजे लखनऊ से चलकर रात 7:55 बजे प्रयाग पहुंचेगी। प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रयागराज संगम स्टेशन को यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मुख्य स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक इस...