प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए होटल संचालक इस बार किराया नहीं बढ़ा रहे हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने कहा कि महाकुम्भ पर्व के दौरान किराया बढ़ाने की शिकायतें मिली थीं। इस बार माघ मेला में रेट लिस्ट पहले से चस्पा कर लें। श्रद्धालुओं को शिकायत का मौका न दें। इस बात पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि माघ मेला में होटल संचालकों ने किराया नहीं बढ़ाया है और न ही वे बढ़ाएंगे। क्योंकि अभी इसकी मांग भी ज्यादा नहीं है। डीएम ने होटल व्यावसाइयों से कहा कि किसी भी प्रकार की होटल बुकिंग से संबंधित ऑनलाइन फ्रॉड की जानकारी हो, तो तुरंत बताएं। यह भी कहा कि होम स्टे के इच्छुक...