प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज क्षेत्र के तत्वावधान में शुक्रवार को लीडर रोड डिपो कार्यशाला में आय बढ़ाओ, डीजल बचाओ एवं माघ मेला में सुगम संचालन के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मान सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रशांत दीक्षित ने कहा कि सभी कर्मचारी मिलकर माघ मेला में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा दे सकते हैं। इस दौरान सिविल लाइंस में संचालित प्राइवेट बसों का विरोध भी किया गया। आखिर में वसी रजा एवं धर्मेंद्र सिंह चंदेल ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अजय श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक चंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...