प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला शुरू होने में मात्र पांच दिन का समय शेष बचा है लेकिन, अब तक मेला की बसावट का काम पूरा नहीं हो सका है। अधिकतर साधु संतों को आवंटित भूमियों पर टेंट लगने का शुरू तक नहीं हो सका है। इससे गुस्साए कुछ लोगों ने कार्यदायी संस्था के मुंशी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के विरोध में कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया। हालांकि, मेला अधिकारियों के हस्तक्षेप पर तीन-चार घंटे बाद मेला की बसावट फिर से शुरू हो सका। इस बार गंगा में बाढ़ का पानी देर से उतरने के कारण मेला की तैयारी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। मेला प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग सेक्टर में साधु संतों को भूमि आवंटित किए जाने के बाद भी अब तक कई के शिविर तैयार नहीं हो सके। शासन की ओर से लल्लू जी एंड संस को शिविर बनाने की जिम्...